Mon. Dec 23rd, 2024

कोल ब्लाँक के लिए राजस्थान के सीएम के छत्तीसगढ़ के दौरे पर भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि देश में अब कांग्रेश की बैसाखी सरकार नही है, जिसमे कोल ब्लाँक आवंटन मे हाथ काले किए जाते थे अब भाजपा की मोदी सरकार है, जो देश के हर राज्य की जरुरत के मुताबिक बराबर का हक देती है। राजस्थान का हक नही मिलने की वजह कुछ और है। अन्यथा राजस्थान की बहुत पहले ही आवंटित ब्लाँक से कोयला खनन की अनुमति मिल चुकी होती । इस पर पलटवार करते हुंए कांग्रेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आन्द शुक्ला ने यह समझ से परे है कि भाजपा छत्तीसगढ़ और यहां के लोगों के हितो की दुश्मन क्यो है। पहले धरमलाल कौशिक राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष नजर आ रहे थे और अब साय वहां के अध्यक्ष दिखाई दे रहे है।

Spread the love

Leave a Reply