जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार खत्म हो गया है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर बड़े स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां कर दी गई हैं. 44 बोर्ड, निगम और आयोगों में 58 नेताओं को नियुक्तियां दी गई हैं. इन नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से अटकलों का दौर चल रहा था. न्यूज़ 18 ने एक सप्ताह पहले ही ये संकेत दिए थे कि अब किसी भी वक्त राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुल सकता है. पहली बार राजनीतिक नियुक्तियों की इस तरह बंपर सूची आई है जिसने सबको चौंकाया है.
राजनीतिक नियुक्तियों में सभी तरह के समीकरणों का ध्यान रखा गया है. ग्यारह विधायकों को भी इन नियुक्तियों में एडजस्ट किया गया है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 3 विधायकों को नियुक्तियां दी गई है तो वहीं तीन निर्दलीय विधायकों को भी एडजस्ट किया गया है जबकि कांग्रेस के 5 विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियां दी गई है. इस तरह सियासी संकट में सरकार बचाने में साथ देने वाले विधायकों को तोहफा दिया गया है.