Sun. Dec 22nd, 2024

इन सियासी नियुक्तियों का अगर विश्लेषण करें तो इसमें सीएम गहलोत का सियासी पावर देखने को मिला है. ज्यादातर नियुक्तियां गहलोत खेमे से हुई है जबकि पायलट खेमे से पांच से छह लोगों को जगह मिल पाई है. नियुक्तियों में कई नेताओं का दिल्ली कनेक्शन भी काम आया है. प्रियंका गांधी के साथ काम संभाल रहे जुबेर खान और धीरज गुर्जर को नियुक्तियां दी गई है. बीकानेर संभाग से करीब 10 लोगों को नियुक्तियां दी गई है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा को जहां पहले मंत्रिमंडल में शामिल किया जा चुका है. तीन विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट किया गया है. शेष बचे दो विधायकों को संसदीय सचिव के तौर पर नियुक्ति दिए जाने की चर्चाएं हैं. राजनीतिक नियुक्तियों की सूची में नाम शामिल नहीं होने से कई नेताओं के हाथ निराशा भी लगी है. हालांकि आगामी दिनों में कुछ और नियुक्तियां होने की संभावना जताई जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply