Sun. Sep 8th, 2024


बेतिया: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ बेतिया इकाई ने 5 वें दिन भी संघ के अध्यक्ष पुनदेव कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के गेट पर झंडा बैनर के साथ सैकड़ों कर्मचारी धरना पर रहे। धरना को संबोधित करते हुए महासंघ के जिला सचिव काॅ. रवींद्र कुमार रवि ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा विगत एनडीए सरकार ने नगर निकायों को लगातार कमजोर किया है। सृजित पदों को मृत घोषित कर आउट सोर्सिंग के मूंह में ढकेल दिया है।यही कारण रहा है जिससे दोनो हाथों से नगर निकाय को लूटा जा सके। उन्होंने कहा की सेवा में रहते कर्मियों की मृत्यु उपरांत उनके परिजनो को अनुकंपा का कोई जगह नही मिल पाई है। कॉ रवींद्र रवि ने सरकार के आड़े हाथों लेते हुये कहा कि सरकार कर्मियों को सेवा नियमित शीघ्र करे। नगर निकायों में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों को सरकारी कर्मी के समतुल्य वेतन, पेंशन व एसीपी का लाभ दिया जाए दे।नगर निकायों में नीजकरण पर रोक लगाए जाए, आउट सोर्सिंग से बहाली बंद किया जाए, जैसे प्रमुख मांगों पर सरकार महासंघ के नेताओं के साथ शीघ्र वार्ता कर हड़ताल को समाप्त कराये। कॉ रवींद्र रवि ने मांगे माने जाने तक आंदोलन गतिशील रहेगा। इस आन्दोलन को और तेज गति देते हुए 01 सितंबर 22 को सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। महासंघ के नेता नूर आलम, संजीव कुमार, अमीत कुमार, राकेश कुमार, रंजीता कुमारी, प्रमिला देवी, निक्की देवी, प्रभावती देवी, नेतागण भी संबोधित किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply