Sun. Dec 22nd, 2024

अभिजीत कुमार

नरकटियागंज: नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 स्थित रेल ओवर ब्रिज का उत्तरी छोर लगभग पार्किंग जोन में तब्दिल हैं। प्रारंभ में नगर परिषद ने सख्ती दिखाई और पार्किंग करने वाले से दण्ड वसूल किया। उसके बाद बात आई गई हो गई। इन दिनो एलआईसी ऑफिस के उत्तर और दक्षिण दोनो तरफ अवैध दूकाने सजी हैं, अलबत्ता वाहन चालकों से जंग करने को तैयार रहते हैं। नगर परिषद प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सामान्य प्रशासन को इस जन समस्या से संभवतः कोई सरोकार ही नहीं है। दोनो तरफ ठेला और फुटपाथी दूकान और अवैध वाहन पार्किंग से रेल ओवर ब्रिज के पास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply