Tue. Dec 3rd, 2024

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट व चार विधानसभा सीटो के उपचुनाव को लेकर तृणमूल कोंग्रेसः द्वारा भाजपा समर्थकों को धमकाने का मामला सामने आया है। भाजपा के सह बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी कर तृणमूल विधायक नरेन चक्रवर्ती पर पार्टी के समर्थको को धमकाने का आरोप लगाया है। मालवीय ने कहा कि चक्रवर्ती भाजपा के समर्थकों को धमकाया कि यदि उन्हो ने उसने वोट दिया चुनाव बाद अंजाम भोगना पडे़गा। भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख मालवीय ने इस मामले मे चुनाव आयोग से भी संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होने टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि वह एसे विधायको को संरक्षण दे रही है।
भाजपा को वोट देने वाले बंगाल मे नही कर सकेंगे कामः वीडियो मे एमएलए नरेन चक्रवर्ती भाजपा समर्थको से कह रहे है कि वे उसे वोट न दे वरना चुनाव के बाद देख लेंगे। यदि भाजपा को वोट नही दिया तो वे राज्य मे रह सकेंगे और काम धंधा कर सकेंगे टीएमसी उनका समर्थन करेगी।

Spread the love

Leave a Reply