भिलाई। छत्तीसगढ के दुर्ग मे शिवनाथ नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है। नदी का पानी उलटा होकर नाले से वापस शहरो की ओर आ रहा है। इसके चलते दुर्ग पुलगांव तक और गंजपारा तक नालो के माध्यम से शिवनाथ नदी का पानी आ गया है। इसकी वजह से शहर मे भी बाढ़ जैसे हालात शिवनाथ नदी की वजह से निर्मित हो गया है। शिवनाथ नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।