Tue. Jan 28th, 2025

पाटन। भारतीय जनता पार्टी मध्य मंण्डल पाटन के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानो को हो रही खाद संकट और अघोषित बिजली कटौती के अलावा विभिन्न समस्याओ का तत्काल निराकरण के लिए राज्यपाल अनुसुईया छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन पत्र समिति प्रंबधक सेवा सहकारी समिति पाटन और कनिष्ठ यंत्री विधुत वितरण केंद्र पाटन को प्रेषित किया गया । वही आज खास समितियो मे खाद की आपूर्ति नही किए जाने के चलते किसान चिंतित है। ऐसी दशा मे वह प्राइवेट संस्थानो से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मध्य मंण्डल के कार्यक्रम प्रभारी हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य राम नारायण साहू अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा मध्यमंण्डल पाटन लोकमनी चन्द्राकर उत्तर मंण्डल रामकिशोर निर्मल सहित आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply