भिलाई आर्य समाज सेक्टर 6 भिलाई में नवनिर्मित यज्ञशाला हैं जिसमें डेढ़ सौ लोग बैठकर यज्ञ कर सकते है। एक बड़ा हाँल हैं जिसमें लगभग 400 सें 500 लोग एकत्रित हो सकते हैं। इसे यज्ञ हवन के लिए निषुल्क दिए जाने का निर्णय कार्यकारिणी ने लिया हैं आर्य सताज मंदिर सेक्टर 6 के प्रधान अवनी भूषण पुरंग ने कहा कि जीविज माता पिता का तिरस्कार करने जीवित माता पिता को स्मरण करके या अपने पूर्वजों की स्मृति में यज्ञ आदि धर्म कार्य करने वालों के लिए आर्य समाज का भवन श्राद्ध तर्पण के लिए आर्य समाज देगा निशुल्क भवन उपलब्ध रहेगा मंत्री उपलब्ध रहेगा।