Wed. Feb 5th, 2025

दुर्ग जिला में निषाद समाज के चंगोरी भरदा इलाके में महिला प्रकोष्ठ के गठन पर गांव झोला और गांव चिरपोटी में परिक्षेत्रीय बैठक सोमवार को रखी गई। इसमें मुख्य अतिथि कोमल निषाद नें समाज का अपने अधिकारो के प्रति जागरुक रहते हुए युवा और महिलाओ को राजनीतिक इलाके में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। जिलाध्यक्ष डाँ घनष्याम निषाद नें युवा व महिला पदाधिकारियो का उत्साह बढ़ाया। उन्होन ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण में मछुआरा समाज सें करीब 50 हजार मतदाता है। इसलिए सरपंच जनपद जिला पंचायत जैसे चुनावो में बढ़ चढकर हिस्सा लें। बैठक में खिलावन निषाद ओमप्रकाश  निषाद नरेंन्द्र निषाद युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद रामसुख सर्पे आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply