Sat. Sep 13th, 2025

 

वाल्मीकिनगर व चिउटाहा वनक्षेत्र मे वनकर्मियों की टीम की छापामारी

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना अंतर्गत वनों की कटाई व लकड़ियों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए वन पदाधिकारियों ने वीटीआर के वनक्षेत्र मे संचालित विशेष अभियान अंतर्गत लकड़ी बरामद किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। उपर्युक्त गिरफ्तारी रात्री गश्ती के दौरान वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर व चिउटाहा वनक्षेत्र के वनकर्मियों की छापामारी मे पांच पीस सखुआ गुल्ली, एक ठेला बरामद व चार वन पातन कर्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में चिउटाहा वनक्षेत्र पदाधिकारी सह वाल्मीकिनगर के प्रभारी वनक्षेत्र पदाधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि वीटीआर के वनक्षेत्र मे वन तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान संचालित है। इस विशेष अभियान अंतर्गत वाल्मीकिनगर व चिउटाहा वनक्षेत्र के वनपाल मधुकर कुमार व गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे वनकर्मियों की टीम ने पेट्रोलिंग किया है। इस पेट्रोलिंग के दौरान वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के जंगल मे सखुआ पेड़ काटकर गुल्ली बना ठेला पर लादकर ले जा रहे दो वन पातन व टंकी बाजार के विजयपुर निवासी नीरज कुमार, चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। चिउटाहा वनक्षेत्र मे पेट्रोलिंग के दौरान अन्य दो गिरफ्तार लोगों में गोहाटी गांव निवासी महेश उराँव, जगदीश उरांव शामिल है। वनक्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि चार वन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply