Wed. Feb 5th, 2025
बेतिया:  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य जागरण राम रथ को मां काली धाम मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के बाद बेतिया नगर निगम की उप महापौर गायत्री देवी ने श्रीराम ध्वज दिखाकर रवाना किया। विहिप के जिलाध्यक्ष नीरज सोनी, जिलामंत्री रमण गुप्ता, जिला संरक्षक विनय कुमार, दीपक वर्मा, सुधांशु श्रीवास्तव, सुजीत सोनी, जीतेंद्र श्रीवास्तव, बजरंग दल जिला संयोजक सोनू  कुमार, जिला  सहमंत्री, नगर अध्यक्ष दीपू शर्मा,  अमर यादव, रवि गोस्वामी, आयुष, सुरज, रोहित ब्याहूत, धनन्जय  शर्मा तथा विभिन्न स्थान से पहुंचे लोगों ने रथ को अपनी सुरक्षा घेरे में लेकर रथ को रवाना किया। राम रथ नया बाजार चौक, गैस लाल चौक, पुरानी गुदरी, लाल बाजार, सोआ बाबू चौक होते हुए कठैया के लिए यह यात्रा रवाना हुआ। रथ में विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम राम और हनुमान के चित्र दर्शन के कई जगहों पर  लोगों  को सुबह से ही प्रतीक्षा करते देखा गया। चार दिनों तक चलने वाला यह यात्रा विभिन्न प्रखंड पंचायतों में 3 तक भ्रमण कर पुनः बेतिया पहूंचेगा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में 06 अक्टूबर 2023 को धर्म सभा आयोजन के साथ शौर्य यात्रा सम्पन्न हो जाएगा।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply