बूढ़े हो या जवान सबके अधिकार है। मतदान जैसें प्रभावी संवादों के साथ सिविक सेंटर में भिलाई के बहुओं नें जागरुकता अभियान चलाया। गली गली में नाटक प्रस्तुत किया जिसें दर्षको नें तालियों से सराहा। स्वयंसिद्धा समूह की सदस्यो नें स्वीप कार्यक्रम के अतंर्गत यह कोना कोना नाटक पेश किया और रैली निकालकर पूरे सिविक सेंटर में आम जन्ताओ को जागरुक किया। सोनाली चक्रवर्ती नें बताया कि मतदान सें बड़ा कोई लोकतंत्र का पर्व और दूसरा नही हैं।
भिलाई जैसे शहरी जगह पर करीब 50 प्रतिषत भी मतदान नही होते हैं यह बेहद चिंताजनक बात हैं। इसलिए वोट ड़ालना जरुरी है। गली कोना में नाटक में लक्ष्मी साहू नीरा लखेरा सुशीला साहू वैशाली संतोष वीणा आदि सहभागिता निभाई।