दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती क्रिटिकल मरीज सिकलिन थैलीसीमिया डिलीवरी डेंगू सें पीड़ित जैसें मरीजो के लिए रक्त दान का उपलब्धता बनाए रखने दुर्ग जिला रक्त केद्र द्वारा दिगबर युवक परिषद जिला दुर्ग के निरीक्षण में इतवार को रक्तदान कैंप लगाया गया। इसमें दिगबर तेरापंथ युवक परिषद के अध्य़क्ष मुदित दुधोरिया सचिव रिषभ बरमेचा श्रेयांस श्याम बरमेंचा दिगबर सभा के अध्यक्ष देवेंद्र बरमेंचा संजय चोपड़ा सहित सदस्यो नें 21 यूनिट रक्तदान किया। मरीजों के मदद के लिए आने वाले समय में जिला अस्पताल में और भी रक्तदान कैंप का आयोजन होगा।