Fri. Oct 18th, 2024
बेतिया:  पश्चिम चम्पारण जिला में गृहरक्षक बहाली के अभ्यर्थियों ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला समादेष्टा को एक आवेदन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि गृह रक्षक बहाली के अंतिम मेधा सूची में भारी फेर बदलकर भ्रष्टाचार किया गया है। गृहरक्षकों के आवेदन में इस बात का खुलासा किया गया है कि विज्ञापन सं.02 /2011 का गृह रक्षक भर्ती में सभी सफल उम्मीदवार जिनकी मेधा सूची में नाम है, लेकिन कार्यालय ने राशि (रिश्वतखोरी) लेकर व्यापक रुप से धांधली करते हुए कम अंक वाले उम्मीदवारों का चयन किया गया है। पूरी प्रक्रिया में व्यापक भ्रष्टाचार का मामला जांच का विषय है। सभी अभ्यर्थी के पास कार्यालय के कतिपय बिचौलिए ने राशि की मांग किया है। तात्पर्य यह कि बिचौलियों कार्यालय में भारी पड़ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनसे कतिपय कार्यालय से जुड़े लोगों ने राशि की मांग किया लेकिन गरीब गृहरक्षक राशि देने में स्वयं को असमर्थ बताया है। कार्यालय की मेधा सूची में किसी प्रकार की कोटि का ध्यान नहीं रखा गया है और मनमाने तरीके से मेधा सूची बनाई गई है। इस विज्ञापन में बेतिया जिला अंतर्गत कु 238 गृह रक्षकों को सीट आवंटित किया गया है। जिसमें पूरे बिहार में जिला स्तर पर मेधा सूची मोतिहारी बनाया गया है, जबकि बेतिया पश्चिम चम्पारण में प्रखंडवार मेघा सूची बनाई गई है। जिसमें शहरी और ग्रामीण मिलकर 198 उम्मीदवारों का चयन सूची में प्रकाशित किया गया है। जिसमें अभी 40 सीट रिक्त है। इसको लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। चर्चा यह भी है कि मामला न्यायालय तक ले जाया जाएगा। इस अवसर पर श्रीकांत राम, सोनेलाल चौधरी, सोहन चौधरी, अवधेश यादव, शत्रुघ्न पटेल, धनंजय कुमार, गुड्डू हाजरा, संतोष कुमार, पप्पू कुमार शाह, प्रेमचंद कुमार, संतोष शर्मा, आत्माराम यादव, प्रमोद कुमार चौधरी, छोटू कुमार साह, सुनील पासवान, राजकुमार राम व कई अन्य उपस्थित रहें।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply