Thu. Jan 29th, 2026


एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी की स्वास्थ्य सेवाएं, वर्षों से अमेठी सहित आसपास जनपदों के लाखों लोगों की सेवा देता रहा। इस अस्पताल को शासन व प्रशासन के दबाव में प्राकृतिक न्याय एवं विधि व्यवस्था की अवहेलना करते हुए रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया। जिससे क्षेत्र के आसपास के लगभग लाखों की जनता चिकित्सा सुविधा को लेकर अत्यंत चिंतित व परेशान है। अस्पताल निलंबन की तिथि आज तक कई हजार तीमारदार अस्पताल बंद होने से इधर-उधर भटक रहे हैं । सुविधाओं के अभाव में जीवन मरण की स्थिति से जूझ रहे हैं। इस लिए एनएसयूआई की मांग है कि जनहित में अस्पताल पुनः संचालित कराएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

उधर संजय गाँधी अस्पताल गेट पर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे अस्पताल कर्मचारीयों के साथ अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल साथ में जिला महामंत्री/मीडिया मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, रामबरन कश्यप, अरुण मिश्र भी धरना में शामिल हुए और आंदोलनरत कर्मियों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर आईजीपी के छात्र नेता आदर्श सिंह, अशोक, आदर्श, शिवम शुक्ला, हिमांशु तिवारी, प्रज्ञानंद, कृष्ण मौर्य, गोविंद मिश्र, शैलेंद्र पाल, इंद्रजीत विश्वकर्मा, अनुज यादव, वैभव शुक्ल, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद सुलेमान व नितिन त्रिपाठी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply