Thu. Jan 29th, 2026

छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेड़ा ऊर्जा विभाग द्वारा अपारंपरिक ऊजा स्त्रोतो को बढ़ावा देने तेजी से प्रयास किया जा रहा हैं। इसके लिए बुधवार को क्रेड़ा सदस्य विजय साहू नें विभाग और भिलाई निगम के अफसरों के साथ सौर संयंत्र आॅन ग्रिड के लिए प्रस्ताविक स्थल 77 एमएलडी 66 एमएलडी फिल्टर प्लांन और महापौर भवन नगर निगम सुपेला का निरीक्षण किया दोनो प्लांट में 100 किलो वाॅट और महापौर भवन सुपेला में 50 किलों वाॅट क्षमता के के सोलर पाॅवर प्लांट संयंत्र की स्थापना कार्य के लिए प्रस्तावित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply