Fri. Sep 12th, 2025

नंदिनी रोड़ का चौड़ीकरण 1.34 करोड की लागत से किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव नें बुधवार को इसकी घोषणा की। पैदल यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव छावनी पहुंचे। जहां उन्होने स्थानीय लोगो को इस आशय की जानकारी दी देवेंद्र पैदल पूरे इलाके में गली मोहल्लो तक पहुंचे। उन्होने कहा कि वार्ड 38और 39 नंदिनी रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा।

लगभग1.34 करोड़ की लागत से काम जल्द शुरु होगा। बुधवार कों शाम करीब 4ः30 बजे कनेाल रोड स्टार्टिग पाइंट देना बैंक के पास भूमिपूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महापौर नीरज पाल भी कार्यक्रम में शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply