Tue. Jul 1st, 2025

भिलाई के श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में मोलेकुलर बायोलाँजी इट्स एप्रोचेस एंड डेवलपमेंट इन द रिसेंट एरा विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन जंन्तु विज्ञान विभाग व माइक्रोबायलाजी विभाग द्वारा किया गया। इसका उद्घाटन हेमचंद विवि के कुलपति डाँ अरुणा पलटा गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेंन आइपी मिश्रा विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता ड़ाँ मों मजरुल करीम प्रोफेसर ढंाका विश्वविद्यालय  बांग्लादेष की उपस्थिति किया गया।

प्रदर्शनी में विद्याार्थियों द्वारा काँलेज की प्रयोगशाला  में मंदिरो में चढे हुए फूलो की मदद सें गुलाब जल और सूखे हुए फुलो को उपयोग कर बनाए गए हवन धूप को प्रदर्षित किया गया। साथ ही अलग अलग ओषधिय पौधो का अर्क और असेंषियल आइल निकाल कर बहुत सारे हर्बल प्रोडक्ट बनाए गए है।

Spread the love

Leave a Reply