Fri. Sep 12th, 2025

परबत्ता विधायक का प्रयास सफल, इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर निर्माण को 67.5 करोड़ स्वीकृत

पटना। बिहार विधान सभा में परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रयास से परबत्ता अंचल के सौढ मौजा में थाना सं. 347, खाता सं. 1160, खेसरा सं. 190, रकबा 100 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि पर इंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर निर्माण के लिए 67 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि की बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा), उद्योग विभाग से स्वीकृत हो गई है। जिसके लिए विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है। विदित है कि विधायक डॉ संजीव कुमार ने बिहार विधान सभा के पटल पर परबत्ता विधानसभा में उद्योग लगाने का मामला उठाया और कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इसकी मांग किया। उपर्युक्त निर्माण कार्य स्वीकृत और राशि आवंटन से विधायक का सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में जो वादा किया, उसे पूरा करने का प्रयास किया है। बात गोगरी में 100 बेड का हॉस्पिटल निर्माण या फिर बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं, परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नई योजना परबत्ता औधौगिक क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी

ज्ञात हो कि इस में क्षेत्र में मक्का, केला और आसपास के क्षेत्रों में मखाना कि खेती होती है। यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट साहित अन्य उद्योग लगने की प्रचुर संभावना है। जिससे खगड़िया साहित आस-पास के आधे दर्जनों जिला के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा। जिससे क्षेत्र और राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों को भी मदद मिल सकती है और समग्र अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई छोटे व्यवसायिक की आय में वृद्धि स्थानीय जीवन स्तर को काफी बदल सकता है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply