Wed. Feb 5th, 2025

भिलाई एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र वॉलीबॉल-प्रतियोगिता 26 से 29 सितंबर तक विशाखापट्टनम में होगी। इसमें भाग लेने के लिए बीएसपी टीम के चयन के लिए क्रीडा सांस्कृतिक व नागरिक सुविधाएं विभाग नें वॉलीबॉल-ग्राउंड पंत स्टेडियम भिलाई में 14 सितंबर को शाम करीब 6 से चयन स्पर्धा आयोजित की है।

बीएसपी के नियमित कार्मिक खिलाडी व भिलाई परिधीन इलाके के कर्मी व बेरोजगारी युवा खिलाडी इसमें भाग चाहते हैं वें 14 सितंबर को तय समय पर उक्त स्थान में चयनकर्ताओ के पास नाम दर्ज करा सकते हैं। चयनकर्ता दीपक मित्रा राजेन्द्र अहमद अजय सोनी अभिजीत भौमिक होगे।

Spread the love

Leave a Reply