Wed. Feb 5th, 2025

भिलाई हमर बेटी हमर मान  प्रति प्रतिक्रिया के तहत आइयूएडब्ल्डू और  बचाव समूह के अधिकारी बीते शनिवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल रानीतराई पहुची। पुलिस अधिकारियों नें छात्राओ से कहा कि वे अपने माता पिता सें अब हर महत्वपूर्ण बातों को बताना शुरु करे। साथ ही उनके मोबाइल नंबर को भी अनिवार्य रुप सें याद रखे ताकि कोई भी अपघटना  स्थान में वें किसी से भी मदद मांगकर उनसें सपंर्क कर सके।

आइयूएडब्ल्डू के डीएसपी शिल्पा  साहू नें छात्राओं सें अपील करते हुए कहा कि वें मोंबाइल का प्रयोंग कम से कम या सीमित करें। मोबाइल नबंर किसी अनजान व्यक्ति को मत देना वे सब जानकारी दी गई हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply