Wed. Feb 5th, 2025
बेतिया: मझौलिया प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में आयोजित मेला में बडी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच के साथ टीबी, एनीमिया  बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान प्रखंड के रामनगर बनकट पँचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) डोर्थी शर्मा ने बताया कि हेल्थ मेला में एक ही जगह पर लोगों के लिए कई आवश्यक जांच और निःशुल्क दवा का प्रबंध किया गया। मेला में पहुँचे दर्जनों लोगो को ब्लड प्रेशर, मधुमेह, गर्भावस्था के दौरान आवश्यक देखभाल, एनीमिया प्रबंधन, टीबी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सम्बंधित मामलों के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने टीबी के बारे में विस्तृत चर्चा किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि  ग्रामीणों को उनके घरों के आसपास सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने का विभागीय निर्णय महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से सर्वाधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना विभाग का प्रमुख उद्देश्य है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply