![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230914-WA0644-1024x768.jpg)
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित योगापट्टी प्रखण्ड के 25 सुत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर योगापट्टी अंचल व प्रखण्ड कार्यालय समक्ष दर्जनों की संख्या में गुरुवार को उपस्थित होकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उसके बाद धरना पर बैठ गए। । प्रदर्शन कर रहे भाकपा के कार्यकर्ताओं ने सभी भूमिहिनों को 5 डीसमील जमीन उपलब्ध कराने, बिना जमीन दिए भुमिहीन जो सरकारी भुमि में बसे है उसे उजाडना बंद करने, किसानों के सभी तरह का कर्ज माफ करे, गन्ना का मूल्य 500 रुपया क्विंटल घोषित करो, नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दो, ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी के अधिकार में की गई कटौती वापस लो, 60 बर्ष से उपर उम्र के सभी लोगों को 3000 हजार रूपये पेंशन दो, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ, शौचालय निर्माण में हुए घोटाले का जांच कर दोषियों पर एफ आई आर करो, दाखिल खारिज एव परिमार्जन के नाम पर लूट बंद करो, आई सी डी एस कार्यालय में व्याप्त लूट खसोट बंद करो सहित 25 सुत्री मांगों की विज्ञप्ति अंचलाधिकारी और बीडीओ को सौपी गयी। समाज में नफरत की राजनीति करने वालों पर कठोर कार्यवाही करो । प्रदर्शन के बाद आयोजित धरना को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि देश में चल रही सरकार संबिधान लोकतंत्र अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समाप्त कर तानाशाही व्यवस्था लागू करने के लिए उतारु है, देश के सार्वजनिक संस्थानों को लूट कर अडानी अंबानी का तिजोरी भरा जा रहा है, आम आदमी महंगाई गरीबी की मार से त्रस्त है, देश के कारपोरेट घरानों के 55 हजार करोड़ रुपये के ऋण को राइट आंफ कर दिया गया, अभी जी टी वी के मालिक सुभाष चंद्रा का 5000 हजार करोड़ का ऋण माफ़ कर दिया गया और इसी की भरपाई करने के लिए दूध दही ब्रेड कौपी किताब से लेकर दवाओं पर अंधाधुंध टैक्स बढाया जा रहा है। देश की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई का लूट कर कारपोरेट दोस्त यारो की तिजोरी भरने में मशगूल है,भाकपा जिला सचिव ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में देश को भाजपा मुक्त करने के लिए देश की वामपंथी धर्मनिरपेक्ष जनवादी शक्तियों को मजबूत करने में जुटी है । 2 अक्टूबर को भाकपा बेतिया में विशाल रैली कर गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से देश को भाजपा मुक्त बनाने की शुरुआत करेगी, इस रैली में भारी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया । धरना को भाकपा अंचल सचिव एकबालजी पाण्डेय, पार्टी के जिला सदस्य हरेन्द्र द्विवेदी साधु सिंह रामायण सिंह मनोज पासवान लालबाबु सिंह छठु मुखिया कासीम अंसारी वृजकिशोर भगत चन्द्रिका मांझी आदि ने संबोधित किया धरना की अध्यक्षता लछुमन साह ने किया।
Post Views: 135