बेतिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर जिला बैठक भाजपा कार्यालय में किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में युवा मोर्चा रक्तदान शिविर 18 सितंबर को आयोजित करेगा। उन्होंने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस लेने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के जिला प्रभारी व प्रवासी के तौर पर आये भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रविशंकर कुशवाहा ने कहा कि भाजयुमो शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि इस बार सभी जिला के मुख्य केंद्र पर 100 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा बेतिया अपना कोई भी कार्यक्रम जुनून के साथ करता है।इन कार्यकर्ताओ का उत्साह देखकर जिला का रक्दान शिविर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हम इक्छुक रक्तदाताओं का विवरण भाजयुमो अपने पास रखेगा। संकट के समय यदि किसी को रक्त की आवश्यकता होगी तो रक्त दाताओं से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिला के सभी युवाओं से इस रक्तदान शिविर में भाग लेंने की अपील किया। जिससे रक्त की कमी से जो लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं, ऐसी जिंदगियों को बचाने में सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अविनाश कश्यप व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्र ने किया। उपर्युक्त बैठक में भाजयुमो पूर्व जिला मंत्री राजन पासवान, मीडिया प्रभारी भास्कर भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, अरुण पंडित, भूपेंद्र दास, संतोष सिंह, आशीष कुशवाहा, अक्षय लाल निषाद, गोविंद कुमार, अतुल तारा तिवारी, उज्ज्वल जायसवाल, अमन मिश्रा, अनील कुशवाहा, नरेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
Post Views: 151