दो घंटे तक बंधक बनाकर, दुष्कर्म को अंजाम दिया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को घर में दो घंटे बंधक बनाकर एक युवक ने को अंजाम दिया।पुरुषोत्तमपुर थाना की पुलिस ने पीड़िता की मां की सूचना पर मामले के मुख्य अभियुक्त सज्जाद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पुरुषोत्तमपुर थाना के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी पड़ोस के गांव में बुधवार को कोचिंग करने गयी। कोचिंग से लौटने के क्रम में गांव का ही सज्जाद कुरैशी उसे दिन के दस बजे नोट बुक देने के बहाने अपने घर बुलाकर ले गया। घर ले जाते ही युवती को कमरे में बंद कर दो घंटे बंधक बनाकर हवस का शिकार बनाया। किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची और बेहोश हो गयी। होश आने पर उसकी मां ने उसकी स्थिति देखकर उससे पूछा तो उसने आपबीती अपनी मां से बताया। घर पर पीड़िता के पिता और भाई नहीं थे। रात में आने पर पीड़िता के मां ने घरवालों से बेटी के साथ हुई घटना से अवगत कराया।उसके बाद पीड़िता के घर वाले जब सज्जाद कुरैशी के घर पूछने गए तो उसकी मां नजमा खातून और बहन ताहिरा उर्फ अंगूरी ने गाली गलौज देकर मारपीट करते हुये भगा दिया। फिर पीड़िता को लेकर उसकी मां और घरवाले थाना पर पहुंच कर घटना को पुलिस को अवगत कराया। पुरुषोत्तमपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात में घटना की जानकारी मिलते ही घटना के मुख्य अभियुक्त सज्जाद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सम्बंध में दुष्कर्म और मारपीट के सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही हैं। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। गिरफ्तार सज्जाद कुरैशी को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
Post Views: 119