दुर्ग छत्तीसगढ़ स्टेट पाँवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के संज्ञान में आया हैं कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फेका एसएमएस भेजे जा रहे हैं। जिसमें बिजली बिल भुगतान नही होने पर कनेक्सन काटने का संदेस लिखा होता हैं। तथा 10 अंको का फर्जी मोंबाइल नंबर से संपर्क करने कहा जाता हैं। इस नबंर फोन करने पर साइबर ठग बिजली कनेक्सन काटनें के धमकी देते हैं पाँवर कंपनी ना ही कभी किसी ऐप को डाउनलोड करने या उपयोग करने कहती हैं।