भिलाई नगर निगम भिलाई इलाके में सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के पोल में एवं रोड किनारे में लगे हुए अवैध बैनर पोस्टर को हटानें के लिए भिलाई नगर निगम अभियान चला रहा हैं। निगम आयुक्त रोहित व्यास नें राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये हैं कि समस्त निगम इलाके में कही भी अवैध वैनर पोस्टर या होर्डिग्स लगाया जाता हैं
उस पर तत्काल कार्रवाई करें आयुक्त के निर्देश के पर सभी जोन के रास्व अमला अपने इलाके में अवैध रुप सें लगें पोस्टर हटानें के लिए अभियान चला रहा हैं। जो. क्रम 1 नहरु नगर सूर्य मौल अवंती बाई चौक तक गदा चौक सें घडी चौक तक पोस्टर हवा तूफान सें टूटभूट जाते हैं झूलते रहतें हैं जिससें इत्तफाक दुर्घटना के संभावना बने रहते हैं।