दुर्ग पुलिस ने उतई पेट्रोल पंप के पास से चोरी हुए ट्रक को खोज निकाला है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को धमतरी से पकड़े है और उसके कब्ज से ट्रक को भी जब्त किया। इससे पहले भी आरोपी दुर्ग जिले के भिलाई भट्ठी, रानीतराई और जामगांव आर थाना क्षेत्र में गाड़ी चोरी के मामले में जेल जा चुका है
पाटनSDOPदेवांश सिंह राठौर ने बताया कि 10 सितंबर को हुडको निवासी रंजीत स्वाई 50 ने ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि उसका ड्राइवर 9 सितंबर की शाम के समय ट्रक को लेकर आया था। उसने उसे मित्तल राज पेट्रोल पंप मुड़पार में खड़ा किया था। अगले दिन सबेरे जाकर जब उसने देखा तो हाइवा वहां नहीं था।