चिंताजनक स्थिति में एक जीएमसीएच में चिकित्सारत
एसडीपीओ के नेतृत्व में बखरिया के शराब ठिकानों पर छापामारी
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया वार्ड 5 में शनिवार अपराह्न दो व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी, जबकि एक 20 वर्षीय युवक अमृतांशु बुरी तरह पीड़ित है। जिसकी चिकित्सा बेतिया जीएमसीएच में की जा रही है।मृतक के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से दोनो मौत हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर 32 वर्ष किशोरी साह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। मुखिया पति खुर्शीद आलम ने बताया कि लालसरैया निवासी अशोक साह (31वर्ष) की मौत भी शनिवार अपराह्न हो गई। जिसका अंतिम संस्कार परिजनों ने दिन में किया है।मृतकों में अशोक साह(31वर्ष) पिता बलिराम साह तथा किशोरी साह (35वर्ष) पिता आत्मा साह शामिल है। किशोरी साह के शव को पुलिस ने जीएमसीएच पोस्टमार्टम में भेजा है। एक अन्य पीड़ित व्यक्ति संजय पासवान के पुत्र अमृतेश पासवान की चिकित्सा जीएमसीएच बेतिया में की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोरी साह की जेब से देशी पाउच भी पुलिस ने बरामद किया है।शराब पीने से हुई दो मौतों को लेकर यहाँ सनसनी फैल गयी है।एसडीपीओ बेतिया सदर माहताब आलम के नेतृत्व में लालसरैया वार्ड 5 में बखरिया दक्षिण क्षेत्र वार्ड 12 में छापामारी की जा रही है। दोनो मृतक चाचा-भतीजा बताए जाते हैं।बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है मृतक के भतीजा राजन कुमार गुप्ता ने किशोरी साह के जेब से एक देशी शराब की थैली निकाल कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस देशी शराब भी बरामद कर चुकी है। मृतक किशोरी साह का शव रविवार के दोपहर घर पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अमित उर्फ आशु, किशोरी साह दो भाई हैं। बड़े भाई बाहर काम करते हैं। उनके परिवार की माली स्थिति काफी दयनीय है। मृतक किशोरी साह के तीन पुत्र अमित कुमार 15 वर्ष, सुमित कुमार 10 वर्ष तथा सुजीत कुमार 7 वर्ष है। अमित कुमार गैराज में काम करता है। बाकी दोनों भाई गांव के विद्यालय में पढ़ते हैं। मृतक किशोरी साह का बड़ा पुत्र अमित कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दिया। परिजनों ने बताया कि पहले से इन लोगों को किसी प्रकार की बीमारी नहीं रही जहरीली देशी शराब पीने से मौत हुई है, परंतु पुलिस प्रशासन जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रही है। मृतक अशोक साह की पत्नी अनीता देवी एवं दो बेटा तथा दो बेटी है। बड़ी पुत्री अंजली कुमारी 14 वर्ष, चांदनी कुमारी 7 वर्ष तथा पुत्र शुभम कुमार 10 वर्ष एवं हिमांशु कुमार 8 वर्ष बताया जाता है।