बैठक में अनुपस्थित रहे तीन सहायक अभियंता, कारण पृच्छा
बेतिया : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण 3 अंतर्गत सभी निविदाओ का बीओक्यू निर्धारित समय सीमा के अंदर अपलोड करना सुनिश्चित करें। बीओक्यू करेंट जीएसटी और करंट एसओआर के आधार पर तैयार हो। कार्य प्रमंडल सदर के कार्य अवर प्रमंडल योगापट्टी के अधीन पीएमजीएसवाई फेस 3 अंतर्गत एक पथ जिसकी निविदा विभाग ने 28 अगस्त 23 को से आमंत्रित किया है। उपर्युक्त पथ का बीओक्यू और अधीक्षण अभियंता से अनुमोदन प्राप्त करवा लिया गया है। उसे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त विचार अनील कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य अंचल बेतिया ने कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक के दौरान बिंदुवार एजेंडा पर समीक्षा के दौरान व्यक्त किया। उपर्युक्त समीक्षा बैठक में उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सहायक अभियंता शमी अहमद, सनोज कुमार राम, रश्मि कुमारी, सहायक अभियंता योगापट्टी बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं। उनसे अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि उनके अनुपस्थिति की सूचना वरीय पदाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है। श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत क्रियांवित योजनाएं यथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं राज्य योजना नाबार्ड अंतर्गत पुलों के डीपीआर टेक्निकल स्वीकृति के उपरांत भी त्रुटि पाई जा रही है। जिसके क्रम में स्वीकृत योजना का स्थान निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि डीपीआर में दिए गए टेक्निकल स्पेसिफिकेशन स्थल अनरूप है अथवा नहीं। डीपीआर स्थल अनुरूप नहीं होने की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अधीक्षण अभियंता श्री कुमार ने कहा कि विभाग क्रियान्वित योजनाएं यथा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना, राज योजना अनुरक्षण नीति श्री 3054 के भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई एवं इकरारनामा अवधि से बाहर हो चुके लंबित ऑन गोइंग पथो में जिसमें जीआर 3 कार्य हो चुका है। बरसात के तुरंत बाद कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं शीर्ष लंबित पथो से सम्बंधित संवेदक को तीन नोटिस के बाद डि-बार एवं डि-बार किए गए पथो, अंतिम मापी का नोटिस देते हुए, रिसाइन करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि बीआर आरपी वन ट्रेंच-3 योजना अंतर्गत सभी कार्य प्रमंडलों डीपीआर मानक के अनुरूप रखते हुए अधीक्षण अभियंता से अनुमोदन व जांच कराकर 48 घंटे के अंदर मुख्यालय में समर्पित करें। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता चंद्र देव मंडल, मुकेश कुमार, विवेक सोनी, मनीष कुमार, सहायक अभियंता में संजय कुमार, रवि चौधरी, अवधेश कुमार, कौशिक आनंद, रोहित कुमार, पूजा कुमारी एवं ई अभिलाष पारासर सहायक आईटी प्रबंधक अंचल प्रभाकर कुमार, सुनील कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, रवि शंकर एवं कनीय अभियंताओं में सुनील कुमार, अरविंद कुमार सिंन्हा, प्रमोद कुमार, अर्जुन चौधरी, रामानंद यादव, धनंजय प्रसाद, रवींद्र कुमार मंडल, शंकर प्रसाद यादव, दीनदयाल चौहान, आलोक भूषण, अशोक कुमार पाल, नवीन कुमार, दीपक चंद्र सिंह, सहायक लेखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार मुन्ना कुमार मौजूद रहे।
Post Views: 231