Tue. Nov 4th, 2025

भिलाई स्मृति नगर स्थान महर्षि विद्याामंदिर के प्रांगण में 15 अगस्त के पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश  जी के गाना के साथ किया और विद्यालय के प्राचायज्ञ्र साधना सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ उसके बाद प्राचायज्ञ्र साधना सिंह नें संस्था के चेयरमैन ब्रम्हचारी गिरीश वर्मा का समूह संदेश पढकर सुनाया। इस इवसर पर प्रभात फेरी भी निकाली गई साथ ही विधार्थि द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply