Sun. Sep 14th, 2025

दुर्ग जिले में एक घर के स्टोर रूम में जलती हुई लाश का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। घर से एक शादीशुदा महिला भी लापता थी। जिसने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मौत की कहानी रची थी। जिसके लिए एक लाश को भी उसके घर लाकर जला दिया गया। वारदात में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला मोहन नगर थाना इलाके का है जहां, गिरधारी नगर वार्ड में 15 और 16 की दरम्यानी रात भूपेंद्र यादव के घर के बाहर बने स्टोर रूम में आग लगी थी। अचानक धमाके की भी आवाज आई जिसके बाद भूपेंद्र यादव की भाभी मधु यादव ने उठकर देखा और सभी को बताया। आग पर काबू पाने के दौरान एक लाश भी जलती मिली थी। यह शव बुरी तरह से जल चुका था।

Spread the love

Leave a Reply