Mon. Dec 23rd, 2024
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना की पुलिस ने नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में महावीरी अखाड़े को लेकर शांति व विधि व्यवस्था बनी रहे इसके लिए फ्लैग मार्च किया। महावीरी अखाड़ा व मेला के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर वातावरण सद्भावपूर्ण रखने का प्रयास किया। फ्लैग मार्च थाना से बड़ा बस स्टैंड चौक, छोटा चौक, सिनेमा चौक, मेन रोड होते हुए पुरैना बाजार, कैथवलिया, महना सहित अन्य महत्वपूर्ण मोहल्ले एवं सड़कों के रास्ते पुनः थाना पहुंचकर सम्पन्न हुआ। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अखाड़ा, मेला पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं आपसी सहयोग से संपन्न होगा। नगर पंचायत के ईओ लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि चनपटियावासियों की भागीदारी से निश्चित रुप से प्यार, भाईचारा व आपसी सद्भाव बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अखाड़ा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। सौहार्द बिगड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता पडने पर थाना क्षेत्र के लोग निम्न मोबाइल नंबर 9431822387 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी दे, समस्याओं का त्वरित निष्पादन कराएं। फ्लैग मार्च में सीओ राकेश कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार, पीएसआई श्यामली कमल, डी के यादव, एसआई श्यामनंदन झा, रम्भु कुमार शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply