Thu. May 8th, 2025

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल के लौरिया प्रखण्ड क्षेत्र स्थित साठी गांव के वार्ड संख्या 09 के प्रह्लाद राम की 08 वर्षीया बेटी अमिता की मौत शुक्रवार को हो गई। इस बावत बताया गया है कि अमिता उच्च ज्वर (हाई फीवर) (तेज बुखार) हुआ। उससे घबराया हुआ अमिता का पिता प्रह्लाद राम उसे साठी होदा खां के घर के पास किसी दवाखाना ले गया। वहां दुकानदार ने कोई इंजेक्शन दिया। जिससे अमिता की मौत हो गई, उसके बाद दुकानदार दूकान बंद कर फरार हो गया। वहां बैठकर अमिता का पिता फूट फूट कर रोता रहा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply