Fri. Oct 31st, 2025

पुलगाव कपड़ा बाजार में लगातार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन  द्वारा पुलगांव के थोक कपड़ा बाजार में ड्रैनेज सिस्टम को सुधारा नही गया है। हालात यह है। कि बारिष के बीच बाजार तालाब के रुप में रहे हैं। कामध्ंाधा छोड व्यापारी मोटर लगातार पानी निकालने के लिए जुगाड़ कर रहे है। बीते लम्बें समय तक से शिकायत के बाद भी प्रशासन  के कानों में जू तक नही रेंगा है।

Spread the love

Leave a Reply