Wed. Feb 5th, 2025
भतीजा के बर्थडे पार्टी से लौटने के क्रम में, दुर्घटना में मौत
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी से बेतिया लौटने के क्रम में में सड़क दुर्घटना में लक्ष्मीपुर पटेरवा के बीच निर्माणाधीन पुल के पास एक बाइक सवार की हुई मौत हो गई है। बाइक पर बैठे मृतक के साथ अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची योगापट्टी थाना की पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। तीनों युवक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर कालीबाग बेतिया जाने के क्रम में बुधवार की देर रात दुर्घटना ग्रस्त हो गए।मृत बाइक सवार कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र के कालीबाग मंदिर के पास लक्ष्मण साह का पुत्र टीमल कुमार 20 वर्ष बताया गया है। मृतक पांच भाइयों में चौथा बताया गया है, मिली जानकारी के अनुसार मृतक की भाभी लालझरी देवी, बहन योगापट्टी थाना क्षेत्र के कुंअरापट्टी गांव निवासी मराछीं देवी के घर जन्म दिन के उत्सव में शामिल होने गए। उसी बर्थडे पार्टी में शामिल होकर घर लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गए। जख्मी अन्य दो युवकों में कालीबाग नुनिया डीह गांव निवासी बाबूलाल साह व खिरिघाट निवासी कुंदन कुमार बताए गए हैं। वे लोग भतीजा के बर्थडे पार्टी में शामिल होकर देर रात लगभग ग्यारह बजे घर कालीबाग बेतिया लौट रहे थे। सूचना पर योगापट्टी थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बाइक सवारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उपस्थित डॉक्टरों ने टीमल कुमार को मृत घोषित कर दिया। शेष दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बाबूलाल शाह की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को बेतिया जीएमसी से रेफर कर दिया । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply