उन्होंने लेखा पंजी समेत अन्य अभिलेखों का अवलोकन भी किया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का नौगावां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत नवगाँवा गाँव स्थित उप स्वास्थ केंद्र की जानकारी लेते हुए। सिविल सर्जन ने चिकित्सक समेत स्वास्थ कर्मियों की उपस्थिति पंजी की भी जाँच की। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जाँच व साफ़-सफ़ाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में श्री दुबे ने लेखा सम्बन्धी पंजियों का गहन अवलोकन किया। लेखा सम्बन्धी कार्यों में कई बिंदुओ पर लेखापाल रवि रंजन से जानकारी ली गई। कैश-बुक समेत कई अभिलेखों के अपडेट नही रहने पर फटकार लगाते हुए सख़्त कारवाई करने की चेतावनी दी। उपर्युक्त जानकारी सीएस डॉ श्रीकांत दुबे ने दी । निरीक्षण के दौरान कर्मियों के मानदेय भुगतान समेत प्रसव लाभुको की दी जाने वाली राशि की अध्यतन स्थिति के सम्बंध में भी जानकारी ली गई । रोगी कल्याण समिति के सदस्य दीपक द्विवेदी व विधायक प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता ने सी एस से अस्पताल में सप्ताह में कम से कम एक दिन महिला चिकित्सक के बैठने के सम्बंध में आवश्यक निर्णय लेने का अनुरोध किया । साथ ही टेक्नीशियन के अभाव में एक्स रे की सुविधा मरीज़ों को नही मिलने के बावत भी जानकारी देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने की माँग की। सीएस ने चिकित्सक व टेक्नीशियन की तैनाती के सम्बंध में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान सीएस कार्यालय के लिपिक अमित कुमार समेत चिकित्सक एम काज़िम , स्वास्थ प्रबंधक विपिन बिहारी, लेखापाल रवि रंजन, बीसीएम अनमोल कुमार, प्रधान लिपिक रवींद्र कुमार व अन्य मौजूद रहे। नवगावाँ स्थित उप स्वास्थ केंद्र का अवलोकन भी किया।सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे ने गुरुवार को नवगावाँ गाँव स्थित उप स्वास्थ केंद्र के भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण भी लिया । उन्होंनेअस्पताल की भूमि पर प्रस्तावित भवन निर्माण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रबंधक व अन्य को दिया । उल्लेखनीय है कि उप स्वास्थ केंद्र नवगाँवा का भवन की स्थिति जर्जर हो गई है । भवन निर्माण का माँग कई मौक़े पर लोगों ने जन प्रतिनिधियों से की। विभाग के प्रयास से केंद्र के भवन निर्माण की आश जगी है ।