बीआरसी हतीसा पर बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 75 विद्यालयों एवं अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी अरविंद चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने शिक्षकों से कहा कि अभी रुकना नहीं, जिस प्रकार आप सभी का उत्साह और सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है, निश्चय ही हम अपने जिले को निपुण जिला सबसे पहले बनाएंगे।
मुख्य अतिथि डॉ. ऋचा गुप्ता उप शिक्षा निदेशक प्राचार्या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने कहा कि उत्साह की कमी नहीं होनी चाहिए, हमें हमेशा तत्परता के साथ काम करना है।
कार्यक्रम के अंत में अशोक चौधरी जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने सभी उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए सहयोग की सराहना की। मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय भुवन प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान गिर्राज सिंह, रमेश चौधरी, चंद्र मोहन राणा, अश्वनी शर्मा, हरवीर सिंह, सुशील कुमार, गिरिराज शुक्ला, तरुण विजय सेंगर, दीपक कुमार, पारस सेंगर, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद