पटना जंक्शन के पास एक नाश्ता के दुकान में काम करने वाले युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने नाश्ता करने के बाद दो रुपये कम दिये थे. पूरे पैसे मांगने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पटना जंक्शन के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान वैशाली के राघोपुर निवासी ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है. युवक पटना जंक्शन के बाहर छोले-भटेरे का ठेले पर काम करता है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज कराने के लिए भेज दिया है. फिलाहल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महज दो रुपये के लिए मारी गोली
घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक ज्योतिष कुमार सोमवार की सुबह दुकान पर काम करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सावर बदमाश दुकान पर पहुंचे और नाश्ता किया, दो रुपये कम देने पर ज्योतिष ने और पूरे पैसे मांगे. इसके बाद नाराज बदमाशों ने युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, घटना के बाद आसपास के लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो, बदमाश मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया. पीड़ित ने बताया कि हेलमेट के चलते वह आरोपी के चेहरे को ठीक से नहीं देख पाया