मारपीट व रंगदारी मामले में दो गिरफ्तार
बेतिया/साठी: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के परोरहा निवासी ठग साह ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही भास्कर कुमार चौबे उर्फ भूतनाथ व शिकारपुर थाना के दिउलिया निवासी अरबाज आलम पर रंगदारी एवं मारपीट का काण्ड अंकित कराया है। आवेदन में ठग साह ने बताया है कि 28 जुलाई 2023 की सुबह पांच बजे परोरहा चौक पर चाय पीने जाने के क्रम में भास्कर और अरबाज पकड़ कर घर में बंद कर दिया और दोनों मारपीट करने लगे। जेब से 25 हजार रुपए छीन लिया। बोले कि बहुत रुपए कमाते हो एक लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे। उन्होंने जान मारने की नियत से गला दबाने का प्रयास किया। आवेदक के चिल्लाने पर गांव के कुछ लोग आए और उसकी जान बची। इस दौरान दोनों गांव वालों से उलझ गए। भास्कर पर कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि भास्कर कुमार चौबे की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। ठग साह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए भास्कर कुमार चौबे और अरबाज आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया। भास्कर पर अन्य थानों में मामले दर्ज है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दूसरी तरफ सोनू नट और किरानी नट जो बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र निवासी को शराब पीने के मामले में साठी नवमी चौक से गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया है।
Post Views: 113