शनिचरी थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति लापता, घर में मचा कोहराम
परिजनों ने पुलिस को किया सूचित, पुलिस कर रही खोज
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शनिचरी थाना क्षेत्र के सिकटाकला खुर्द निवासी एक प्रौढ अचानक लापता हो गया है। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। लापता व्यक्ति घनश्याम प्रसाद (50 वर्ष) रुपए निकालने के लिए शनिचरी स्थित एक सीएसपी केंद्र में गया, शाम तक घर नहीं लौटन पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। आने की बाट देखते दिन बीत गया, अब तक कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उनके परिजनों में छोटा प्रसाद ने एक शिकायत शनिचरी थाना को दिया है। आवेदन में उसने बताया है कि विगत 01 जुलाई 2023 की दोपहर उसके पिता घनश्याम प्रसाद भोजन कर घर के लोगों से आधार कार्ड मांग, शनिचरी चौक पर सीएसपी से रुपए निकालने के लिए साइकिल से गए। पुलिस को आवेदन देने तक सभी रिश्तेदारों के यहां भी इसकी सूचना दी जा चुकी है, कहीं उनका अता पता नहीं चल रहा है। शनिचरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है, लापता व्यक्ति की खोज की जा रही है।