Tue. Jul 1st, 2025

दहेज प्रताड़ना के दो आरोपी, पिता और पुत्र सहोदरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार

बेतिया /मझौलिया : मझौलिया पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोपी पिता और पुत्र को सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव से गिरफ्तार किया है। मझौलिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शेख दहाड़ी का पुत्र तबरेज आलम तथा शेख सुकदार का पुत्र, शेख दहाड़ी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तबरेज आलम की पत्नी थाना क्षेत्र के भोगाड़ी गांव निवासी सुबुक कयास ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है की तबरेज आलम अपनी पत्नी को दहेज के लिए हमेशा पड़ताडित करता, उसका सम्बंध अन्य पराई औरत के साथ भी है । पीड़िता 3 बच्चें की मां है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply