पटना . जिले में डेंगू मरीजों की रफ्तार बढ़ने लगी है. बच्चों के साथ हर उम्र के लोग मच्छरों के डंक का शिकार हो रहे हैं. हालत यह है कि शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, गार्डिनर रोड अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे अधिक मलेरिया के मरीज शामिल हैं. 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच में छह संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें तीन मरीज डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. तीनों ही मरीज पटना के रहने वाले हैं. हालांकि पीएमसीएच का डेंगू वार्ड पूरी तरह से खाली है. शहर के दो अस्पतालों में कुल सात डेंगू के मरीज भर्ती किये गये हैं, इनमें तीन महिला व चार पुरुष शामिल हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि सभी निजी व सरकारी अस्पतालों से रोजाना डेंगू, मलेरिया का रिपोर्ट देना अनिवार्यकिया गया है.