Tue. Oct 22nd, 2024

 

एसएसबी पदाधिकारियों व परिजनों के बीच खेल कूद का आयोजन

श्वान दस्ता की टीम की प्रदर्शनी, देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बेतिया: एसएसबी 21वी वाहिनी का 21 वा स्थापना दिवस हर्षोउल्हास पूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 65 वी वाहिनी द्वितीय-कमान-अधिकारी अच्युत सिंह रहे। कार्यक्रम के पहले चरण में परेड कमांडर निरीक्षक प्रदीप मंडल के अगुवाई में जवानों ने सलामी दी।तत्पश्चात वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट उमा शंकर नाशना ने एसएसबी 21 वीं वाहिनी का इतिहास की जानकारी दी। उन्होने बताया कि बाल्मिकिनगर 21 वीं वाहिनी बल्मिकिनगर से मंगलपुर में स्थापित हो गई I 21 वी वाहिनी इस वर्ष अपना 21 वां स्थापना दिवस मना रहा है I उन्होने बताया कि इस वाहिनी का कुल कार्यक्षेत्र 59 किमी का है, इस उत्तराधिकार क्षेत्र में कुल 12 सीमा चौकी निरन्तर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सीमा की निगरानी कर रही है। भारत-नेपाल सीमा के सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था ड्यूटी, चुनाव ड्यूटी तथा जम्मू कश्मीर में निष्पादित किया जा रहा है I इसके साथ कर्त्तव्य क्षेत्र में समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रमों, मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से सीमावर्ती जन मानस को मुख्य धारा में लाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके बाद एसएसबी जवानों एवं उनके परिजनों के बीच खेलकूद कार्यक्रम के साथ श्वान दस्ता प्रदर्शनी की गई। जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद लिया।कार्यक्रम के अंत में सहायक कमांडेंट बांसदीप माझी ने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित 21 वी वाहिनी के सभी पदाधिकारी एवं 65 वी वाहिनी के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस स्थापना दिवस समारोह में कमांडेंट (चिकित्सा) ममता अग्रवाल, उप-कमांडेंट एम.टी.मेरेन,सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) जिष्णु एम, उप-कमांडेंट आर.बी. सिंह,सौरभ कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार)भरत सिंह यादव, 65 वी वाहिनी एवं 21 वी वाहिनी के समस्त बलकर्मी एवं परिवार जन एवं छात्र एवं छात्राए उपस्थित रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply