Mon. Dec 23rd, 2024

सशस्त्र सीमा बल 65वी वाहिनी ने वृक्षारोपण किया

बेतिया: 65वी वाहिनी के मुख्यालय प्रांगण तथा इसके समस्त सीमा चौकियों मे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अच्युत सिंह द्वितीय कमान पदाधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 65 वी वाहिनी की अगुआई में वाहिनी मुख्यालय तथा इसके समस्त सीमा चौकियों में किया गया। जिसमे कुल 731 पौधे लगाए गए । बल कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वाधिक पौधे लगाए जाएं। इसके अलावा अपने लगाए गए पौधे कि ज़िम्मेदारी के साथ ही इसका हमेशा ध्यान रखें तथा अगर किसी कारण से पौधे सूखते है तो उसके स्थान पर नए पौधे लगाना सुनिश्चित करें । पर्यावरण को स्वच्छ रखने से संबन्धित जैसे प्लास्टिक से बने वस्तुओं को नकारने, कूड़ा कचरा का निस्तारण समुचित ढंग से करने, उपयोग किए गए वस्तुओं को यत्र तत्र न फैलाने, पेय जल को दूषित होने से बचाने, ई कचरे का निस्तारण मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए आह्वान किया। बता दें कि 65वी वाहिनी वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 23,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 1756 पौधे लगाए जा चुके है। जिसमें सिरिस, अर्जुन, महोगनी, गुलमोहर, स्टरकुलिया, कठ सागवान के पौधे 65 वी वाहिनी मुख्यालय एवं इसके सीमा चौकियों में लगाए गए है ।इस कार्यक्रम मे अच्युत सिंह द्वितीय कमान पदाधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 65वी वाहिनी, आर बी सिंह उप कमांडेंट, सौरभ कुमार, उप कमांडेंट, भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट (संचार), वाहिनी के अन्य बल कर्मी के अलावा सीमा चौकियों के सभी बल कर्मियों ने पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण किया ।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply