Fri. Oct 18th, 2024

एटीएम को काटकर चोरी मामला में सामग्री बरामद

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में टाटा इंडिकैश एटीएम से चोरी मामले में मझौलिया पुलिस व बंजरिया पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर बेतिया-मोतिहारी मुख्य सड़क एनएच 727 में शंकर ढाबा के समीप लावारिस हालत में पड़े नया गैस कटर, है नया गैस सिलेंडर, नया हथोड़ा, नया ग्लब्स, स्प्रे, पांच गेरुआ शर्ट, पांच हाफ पैंट बरामद किया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद है। जिसके आधार पर बरामद चोरी की सामग्रियों को मिलान कर पुलिस जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सफेद (श्वेत) रंग के स्कॉर्पियो से पांच नकाबपोश अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया हैं। घटना के अंजाम देने के बाद चोरों ने पूर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के रास्ते फरार हुए हैं। गिरफ्तारी के भय से चोरों ने एटीएम काटने में प्रयुक्त सामग्री को साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से सड़क के किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि चोरी के लिए प्रयुक्त बरामद सामग्रियों को मझौलिया थाना मंगाया जा चुका है। उपर्युक्त मामला में पुलिस 5 लोगों को संदेह में लेकर जांच की जा रही है। बताते चलें कि अहवर शेख पासवान चौक स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरों ने 2 लाख 74 हजार रुपये की चोरी कर ली है। इस बावत फ्रेंचाइजी आनंद कुमार ने मझौलिया थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply