भिलाई श्री शंकरा विधालय में सेक्टर 10 में 9 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपू्र्ण मनाया गया है । सबसे पहले प्राचार्य बिपिन देशमुख नें माँ सरस्वती जगतगुुरु श्री राजेद्र सरस्वती स्वामीगल व महान ऋषि पतंजलि के चित्र के सामने मे दीप जलाया और फूल माला आर्पण किया। इस साल योग दिवस पर वसुधैव कुटुम्बकम का अनुसरन करते हुए विधालय में योग दिवस मनाया गया।
ड़ाँ वंदना शर्मा ने योग को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसे दिनचर्या में सम्मिलित करने के सलाह दिया ।