Thu. Dec 26th, 2024

आदिम जाति विकास विभाग एससी और एसटी के विद्यार्थियों कों फ्री में पीएससी और यूपीएससी के कोचिंग दंेगे। इसके लिए विभाग ने अपनी तैयारी कर लिया है। निविदा निकाला गया और इन विद्यार्थियों कों पढ़ानें के लिए कोचिंग सेंटरो से आवेदन मंगाया गया है। निविदा प्रकिया चल रहा है। कई कोचिंग सेंटर ने आवेदन किए है। जल्द ही निविदा खोला जाएगा। नियम शर्त के तहत जो बेस्ट होगा उसें कोचिंग संचालन के अनुमति दिया जाएगा।

हालांकि इससे पहले विभाग ने एससी और एसटी के विद्यार्थी जो अपना कैरियर सिविल सेवा में बनाना चाहते है। जो पीएससी और यूपीएससी के तैयारी करना चाहते है। उनसे आवेदन मंगाए गए थें। पहली बार जिले में ऐसा हुआ है। कि करीब 500 सें अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिए।

Spread the love

Leave a Reply