Wed. Feb 5th, 2025

सुपेला थाना के इलाका  में  संजय नगर में घर के सामने गैरेज में रखे   दो बाइक में आग लग गया । बाइक में लगे  आग का ज्वाला, आसपास में  फैलने लगा  तब लोगों के  नींद खुला । तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचना दिया । बृहस्पतिवार को  प्रात:काल लगभग  3.20  बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिला आग बुझाना। जिसके बाद मौके पर पहुंचा  आग बुझाने की मशीन  विभाग की टीम ने दोनों बाइक की आग को बुझाया।

जिला आग बुझाने की मशीन   अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संजय नगर सुपेला में सूर्या विश्वकर्मा और मोहन साहू के घर के सामने गैरेज में रखे  2  बाइक पर आग लगने के  सूचना मिला है । सूचना मिलते ही आग बुझाने  एवं आपदा प्रबंधन की टीम को रवाना किया गया। फायर कर्मियों ने आग को दूसरे  तरफ के घरों में बढ़ने से रोक लिया , जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। दोनों बाइक में आग कैसे लगे , इसका  जांच हो  रहा  है।

Spread the love

Leave a Reply